कौल्हाई के बाजार विकास अश्व कल्याण समिति ने लगाया निशुल्क पशु परामर्श कैम्प/89 पशुओं का हुआ स्वाथ्य परीक्षण व उपचार
बदायूँ/मुजरिया….(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर) विकास अश्व कल्याण समिति सहसवान के अध्यक्ष एनपीएस सैलानी ने कौल्हाई बाजार मे पशुपालन विभाग सहसवान व ब्रुक इण्डिया के पशुचिकित्सको के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क पशु स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कैम्प का आयोजन कराया इस कैम्प का उदघाटन भाजपा सहसवान संयोजक अबडर शर्मा व बाजार मालिक अबीर सक्सेना व समिति अध्यक्ष एनपीएस सैलानी डा संजीव जौहरी डा रमेश यादव ने फीता काट कर माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके पशुओं का परीक्षण करना शुरू किया इस कैम्प मे एल ई ओ शैलेन्द्र सिह एल एच पी रूपेन्द्र सिंह अरविन्दशाक्य विपिन यादव फहीम खा भगवानसिह ने 25घोडा 50भैस 14गायो को परीक्षण के दौरान मिनरल मिक्चर डिवरमिग की दवा निशुल्क प्रदान की गयी इस कार्यक्रम मे अशवमित्र हरीसिंह रामस्वरूप अजनेश सहित सभी लोग मौजूद रहे