कौल्हाई -बिहारीपुर सम्पर्क मार्ग की पुलिया चौराहा पर जलनिकासी हेतु शीघृ खुलवाये जाने की माँग की

मुजरिया….(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर)बदायूं-मेरठ राजमार्ग-18पर स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत निर्मित कौल्हाई-बिहारीपुर सम्पर्क मार्ग पर विगत21-02-2015 मे प्रान्तीय खण्ड लो नि वि बदायूं को स्थानांतरित किया गया जिस पर बनी पुलिया बन्द पडी है विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण सम्पर्क मार्ग पर अवैध कब्जा करके दंबग व्यक्तियो के पक्के मकान व दुकान बनाकर टीनशेड डालकर एवं लकडी के खोखे रखकर मार्ग को संकुचित करदिया है दूसरी ओर दबंग व्यक्तियों ने कौल्हाई चौराहे पर स्थित पुलिया के जल निकास को बन्द कर दिया जल निकासी बन्द होने से हैण्डपम्प नल का पानी भी दूषित हो गया है ग्रामीणों, राहगीरों व शांति प्रिय दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड रहा है जोकि सम्पूर्ण स्वच्छता सफाई अभियान के तहत 19 अगस्त मे जे सी बी मशीन से सफाई कराने के तहत दबंग व्यक्तियों ने पुलिया की सफाई कराने से बी डी ओ सहसवान व कर्मचारियों को हेकडीपन के बल पर रोक दिया जे सी बी मशीन को खदेड दिया शासन प्रशासन की नीतियों की धज्जियाँ उडने से उक्त दवंग व्यक्तियों के हौसले बुलन्द है उक्त सम्पर्क मार्ग की उक्त पुलिया पर जलनिकासी बन्द होने से शासन प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है
उल्लेखनीय है कि सहसवान विकास खण्ड प्रशासन द्धारा कौल्हाई किये जा रहे सफाई कार्य मे व्यवधान उत्पन्न करने मे सफेदपोश चर्चितव्यक्तियों का लो नि वि राजस्व विभाग विकास खण्ड तहसील थाना सामाजिक वानिकी प्रभाग आदि मे दखल रहतख है इसलिए होसले बुलन्द है आरामसिह यादव एडवोकेट नि दरियापुर ने जिला अधिकारी बदायूं को शिकायत पत्र भेजकर स्थलीय जाचोपरान्त दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ कौल्हाई -बिहारीपुर सम्पर्क मार्ग की पुलिया चौराहा पर जलनिकासी हेतु शीघृ खुलवाये जाने व अबैध कब्जा हटवाने की माग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published.