गुधनी ग्राम में होने वाले यज्ञ महोत्सव 2018 के प्रचार-प्रसार हेतु यज्ञ महोत्सव के निदेशक आचार्य संजीव रूप वजीरगंज पहुंचे

बदायूँ: विल्सी तहसील के गुधनी ग्राम में 31मई स 4जून तक होने वाले यज्ञ महोत्सव 2018 के प्रचार-प्रसार हेतु यज्ञ महोत्सव के निदेशक आचार्य संजीव रूप वजीरगंज पहुंचे , जहां उन्होंने अनेक धार्मिक लोगों से संपर्क किया ।इस मौके में देवकीनन्दन सेनानी स्मारक इंटर कॉलेज में एक सभा का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यालय के प्रबंधक की यवन कुमार वार्ष्णेय यज्ञ के यजमान बने। साथ ही  आदर्श इलेक्ट्रॉनिक्स के श्री बृजेंद्र कुमार वार्ष्णेय , जयप्रकाश  वार्ष्णेय ,पवन किशोर  विपिन चंद्र वार्ष्णेय   यज्ञ के सहयोगी यजमान बने ।आचार्य संजीव रूप ने बताया कि इस बार यज्ञ महोत्सव में जनपद के प्रत्येक नगर से धार्मिक वृत्ति के लोगों को जोड़ा जा रहा है। महोत्सव में ढाई कुंटल गौ घृत से पर्यावरण की शुद्धि के लिए 3 कुंटल सामग्री के साथ किया जाएगा ।साथ ही 400 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा । प्रशिक्षण शिविर 25 मई से लगेगा और यज्ञ महोत्सव 31 मई से 4 जून तक प्राथमिक विद्यालय गुधनी में चलेगा। 61 कुंडीय जो होगा एवं 20000 लोगों के भंडारे के साथ 4 जून को महोत्सव संपन्न होगा इस मौके पर कवि सम्मेलन भी 3 जून को होगा।
(नईम अब्बासी रिपोटर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *