ग्राम प्रधान पति व ससुर द्वारा गौशाला में खड़े जामुन के पेड़ के अवैध कटान की सूचना पर दातागंज रेंजर ने किया औचक निरीक्षण

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
उसावां : ग्राम प्रधान के पति व ससुर के द्वारा गौशाला में खड़े जामुन के पेड़ का कराया अवैध रूप से कटान थाना उसावां छेत्र के ग्राम पंचायत गूरा बरेला का है। जहां गांव से थोड़ा दूर एक जंगल के पास ग्राम समाज की जमीन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला स्थित कराई गई है जहां गौशाला की देखरेख ग्राम प्रधान अल्पना पति नितिन पटवा व शशुर मुकेश चंद्र पटवा की देखरेख में चल रही है।

गौशाला में एक जामुन का पेड़ खड़ा हुआ है जो दिन शुक्रवार दिनांक 30/12 /2022 को मुकेश चंद्र पटवा व नितिन पटवा सोमबीर कश्यप व अन्य गोशाला कार्यकर्ताओं के द्वारा बिना परमीशन जमुनी का पेड़ काटने का काम शुरू किया गया था। जिसकी सूचना वन विभाग अधिकारी को दी गई जिस पर आज 3/1/2023 को वन विभाग अधिकारियों की टीम ने पहुंच कर कटे हुए पेड़ के टुकड़ों को चिन्हित किया और ग्राम प्रधान अल्पना पति नितिन पटवा को सुरक्षा करने व लकड़ी की निगरानी करने के लिए कहा गया परन्तु ग्राम प्रधान पति नितिन पटवा ने इनकार कर दिया गया और कहा कि रात को यहां गौशाला में कोई नहीं रहता रात में लकड़ी रखाने की जिम्मेदारी कौन लेगा।

अब सवाल ये उठता है कि ग्राम प्रधान पति नितिन पटवा मुकेश पटवा सोमबीर कश्यप व अन्य गोशाला कर्मचारी केवल जामुन के पेड़ को काटने के मालिक हैं और गोशाला में कटी हुई पेड़ की शाखा और उसकी लकड़ी को रखाने की नहीं ग्राम प्रधान पति नितिन पटवा से वार वार कहने पर भी गौशाला संचालक नितिन पटवा ने गौशाला में कटे हुए पेड़ की शाखा व लकड़ियों की जिम्मेदारी नहीं लेने के बाद वन विभाग के द्वारा वन सुरक्षा कर्मी विनोद कुमार के सुपुर्द की गई और वन सुरक्षा कर्मी विनोद कुमार व ग्राम प्रधान पति नितिन पटवा और गौशाला कर्मचारियों को लकड़ी जलाने व कहीं ले जाने को सख्त मना किया गया और लकड़ी की नीलामी होने के आदेश तक सुरक्षित रखने को कहा गया।

इस अवसर पर निम्न गांव के लोग मौजूद थे जैसे कि तुलसी राम शर्मा, उमेश चंद्र शर्मा, निकेश कुमार शर्मा, सोमवीर कश्यप, अनुज कुमार पटवा, वन विभाग टीम दातागंज रेंजर और प्रेम सिंह, हुकुम सिंह, नरेश पाल, विनोद कुमार मौजूद रहे। गौशाला में कटे हुए पेड़ की शाखा का वन अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कर लिया गया है। लेकिन अब देखना यह है कि आगे कोई कार्यवाही होती है या नहीं।

चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा