चेयरमैन दातागंज ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण/मरीजों का हालचाल जाना और फ़ल बांटे

बदायूं:  ज़िले में संक्रामक रोगों की चपेट में आकर प्रति दिन मौतें हो रही हैं l जिसमे दातागंज तहसील क्षेत्र में बुखार , मलेरिया की वजह से अधिकतर मौतें हुई हैं l इसी को मद्देनज़र रखते हुए दातागंज नगर पालिका परिषद् के चेयरमैन आकाश वर्मा ने दातागंज के सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण किया l इस दौरान चेयरमैन ने अस्पताल में दवाईओं की उपलब्धता, साफ सफाई और मरीज़ों की देखरेख की जानकारी ली l इसके बाद चेयरमैन ने वार्डों में जाकर मरीज़ों का हालचाल जाना एवं उनके तीमारदारों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में बातचीत की l साथ ही सभी मरीज़ों को फल वितरित किए l चेयरमैन आकाश वर्मा ने अस्पताल स्टाफ से वार्ता करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी मरीज़ को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए और समय समय पर मरीज़ों का चेकअप होता रहे साथ ही अस्पताल परिसर में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए l उन्होंने कहा कि संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ सफाई के साथ साथ जागरूकता की भी ज़रूरत है l डॉक्टर देवेन्द्र ने कहा की लोग अपने घरों में सफाई रखें और गंदे पानी को जमा न होने दे l इससे मच्छर पनपते हैं l संक्रामक रोगों के फैलने का मुख्य कारण मच्छर ही होते हैं l इस मौके पर सभासद तेजपाल सिंह, सोनू सिंह, सुरेश माथुर, अनिल सैनी, कल्लू ठेकेदार, नत्थू सैनी आदि लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published.