जगत: गंदे जलभराव से ग्रामीणो मे फैल रही है संक्रामक रोग / ग्राम प्रधान की घोर लापरबाही से ग्रामीण दंनदल भरे कीचड मे निकलने को मजबूर । आधार दर्जन लोग बीमार ।
बदायूँ / जगत: जिला बदायूँ के विकास खंड जगत के गाँव दारानगर मे ग्राम प्रधान की मनमानी बढ़ती जा रही है ग्राम प्रधान की घोर लापरबाही से गांव के मुख्य मार्ग कीचड व गंदे पानी से तालाब बने हुए है ।
गंदे पानी के भराव से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है और ग्रामीण जब गाँव से बाहर जाते है तो गदे पानी से गुजरने को मजबूर होना पड़ता है जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार चल रहे है की बार ग्रामीणो ने समस्या से छुटकारा पाने के लिए ग्राम प्रधान को लिखत पत्र भी दी । लापरवाह ग्राम प्रधान ने कोई ध्यान नही दिया न ही ग्रामीणो की समस्या को समाप्त कराया । जिससे ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है ग्रामीणो ने डीएम साहब से शिकायत करने की बात कही है ।
इस मौके पर किशन शंखधार, मुकेश सक्सेना ,विश्वनाथ पांडेय, नेकपाल सक्सेना पवन शंख धार ,परवीन शंख धार मुनेश राठौर आदि ।