जरीफनगर ÷आमने-सामने दो वाइको की भिड़न्त में चार गम्भीर रूप से घायल, दो महिला रैफर। (सोमवीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर : दो वाइकों की आमने सामने की जबरदस्त भिडन्त में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिसमें दोनों महिलाओं को गम्भीर अवस्था में बदायूं ऱैफर किया गया है ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम उसमानपुर पर दो वाइकों मे आमने सामने की जबरदस्त भिडन्त हो गयी वताया जाता है कि गांव समसपुर कुअरी निवासी पप्पू पुत्र सत्यपाल अपनी वाइक पर भूरी पत्नी सत्यपाल एंव सुनहरा देवी पत्नी वालिस्टर को वाइक द्बारा किसी काम से उझानी जा रहे थे कि सामने से गलत साइड से तेज गति से आ रहे गांव मालपुर ततैरा निवासी महेन्द्र पुत्र व्रहमपाल ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें यह चारो गम्भीर रूप से घायल हो गये जिसपर इन चारों को एम्वुलेंस द्बारा दहगवां अस्पताल भेजा गया जहां भूरी पत्नी सत्यपाल एंव सुनहरा देवी की गम्भीर हालत देखते हुए बदायूं रैफर कर दिया गया है तथा पप्पू पुत्र सत्यपाल, तथा महेन्द्र पुत्र व्रहमपाल का दहगवां अस्पताल में उपचार किया जा रहा है