जरीफनगर ÷ उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा की गई आम ग्राम सभा बैठक। (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर: जनपद बदायूँ के विकास खण्ड दहगवां के ग्राम रामपुर टप्पा वैश्य में आम सभा का आयोजन किया गया। टीम लीडर(SHG) सीमा चौहान ने बताया कि अपनी गरीबी को दूर करने संबंधित महिलाओ को जानकारी दी।इन्होंने बताया कि एक मोहल्ले की 10 से 15 ओरतों को जोड़कर एक समूह बनेगा। जिससे छोटी छोटी बचत को इकट्ठा करके प्रति हप्ता 10-10 की बचत करके एक हप्ते में एक बैठक का 100 रुपये हो जाता है।उस रुपयो जो जिस किसी को जरूरत होती है। उन को उधार दे दिया जाता है।

एक महीने बाद दो रूपया लगाकर बापिस कर दिया जाता है। बो 100 रुपया और दो रुपया लगाकर के 102 रुपया हो जाता है। बह रुपया सभी मेम्बरों के पास रहता है।तीन माह बाद अनुदान के रूप में सरकार की ओर से 15000 पंद्रह हजार रुपया दिया जाता है। उस अनुदान को महिलाओं को जरूरतमंद के हिसाब दे दिया जाता है। उसके बाद फिर तीन माह बाद 50000 हजार रुपये दिया जाएगा । उसके तीन माह बाद फिर 110000 दिया जाएगा । यह रुपये ग्राम संगठन से दिया जाएगा । जो सारे समुहों को मिलाकर बनाया जाता है ।

I.C.R.P टीम:-

1.सीमा चौहान पत्नी अवनीश कुमार ग्राम शहदपुर बघोली ब्लॉक एवं जिला मैनपुरी।समहू का नाम राधास्वामी महिला समूह।

2.रेखा पत्नी ग्यादीन ग्राम खीजा ब्लॉक एवं जिला मैंनपुरी। समहू शीतला मां महिला समूह।

3.शीमा पाल पत्नी सुदीश कुमार ग्राम नगला भीकम ब्लॉक् एवं जिला मैनपुरी। समूह राधा स्वामी महिला समूह।

4. मीनेष पत्नी अरविंद कुमार ग्राम ईकरी ब्लॉक एवं जिला मैनपुरी।समूह पार्वती महिला समूह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *