जरीफनगर ÷ खेल कूद प्रयोगिता का आयोजन किया गया । (सोमवीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर: विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओ की खेल कूद प्रयोगिता का आयोजन किया गया । कई छात्र छात्राओ ने बाजी मारी । और प्रथम स्थान प्राप्त किया । खेल कूद प्रयोगिता मे शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे मौजूद ।

विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र की न्याय पंचायत के गाँव सिलहरी के समस्त प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओ की खेल कूद प्रयोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय उस्मानपुर पर प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय जैसे काकसी मुस्तफाबाद जरैठा मदारपुर धोबर खेड़ा कमालपुर जल्लूनगर जरैठा चदनपुर आदि का किया गया । ब्लाक खेल प्रशिक्षण श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने रेखांकित एंव नियमो का उल्लेख सार्वजनिक रूप से किया लम्बी दौड खो कबडडी उची कूद बाधा रेस आदि ।
जिसमे प्राथमिक विद्यालय के छात्र ने 100 मीटर लम्बी दौड प्रथम स्थान किशनपाल सिलहरी
व द्वितीय सुखराम जरैठा
व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र धर्मेन्द्र काकसी ने प्रथम स्थान व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र श्याम पाल धोबर खेड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ब्लॉक मंत्री राधेश्याम तथा न्याय पंचायत प्रभारी संजीव सक्सेना आदि स्टाफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.