जरीफनगर ÷ तेज रफ्तार बाइक ले ली जान / युवक गंभीर घायल । जिला अस्पताल रेफर । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
जरीफनगर / बदायू: जनपद सम्भल के गुन्नौऱ क्षेत्र के गांव मिठनपुर निवासी धर्मपाल पुत्र कोमिल की लड़की की बरात शनिवार को जनपद बदायूँ के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव कस्बा दहगवां निवासी सोनपाल के लड़के की बरात आई थी।
जिसमे लड़की पक्ष ने बरात की खाने की व्यवस्था हेतु हेतराम पुत्र छोटेलाल निवासी आंतर को कारीगर हेतु किया था। हेतराम कारीगर ने पूड़ी बनाने बाली ओरतों को सहसवान के मोहल्ला जहांगीराबाद से बुलाकर लाया था। उसके बाद शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद शनिवार सुबह लगभग 6 बजे हेतराम कारीगर दो महिलाओ को सहसवान जाने हेतु बाइक से दहगवां बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि तभी दहगवां आंतर रोड़ पर स्थित बरुआ बाबा मंदिर के निकट बाइक की तेज गति होने के कारण सन्तुलन बिगड़ गया। एवं सूत्रों के हबाले यह भी जानकारी मिल रही है कि कारीगर पिछले दो-तीन दिन का जगा होने के कारण बाइक को चलाते समय उसको नींद आ गई जिससे बाइक गहरी खाई में जा गिरी जिसमे 40 वर्षीय एक महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई। एवं कारीगर हेतराम व एक महिला शिवानी पुत्री रामौतार उम्र लगभग 20 बर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए । महिला की मौत की घबर मिलते ही परिवार मे कोहरम मच गया
दहगवां आंतर मार्ग पर आवागमन बाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी । जरीफनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां पर उपचार हेतु भेज दिया ।जहाँ घायलों के स्थिति गम्भीर होने के कारण डॉ राजेश कुमार ने जिला अस्पताल बदायूँ को रेफर कर दिया। घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक महिला के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए