जरीफनगर ÷ प्रधानमंत्री देश की सडकों पर झाडू लगायें मेरा काम नहीं है उप केन्द्र में झाडू लगाऊं । (सोमवीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर : देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान भला चला रखा हो मगर यहां की एक एएनएम इसके विपरीत है उसका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री सडकों पर झाडू लगायें मुझे उससे क्या लेना देना मेरा काम नहीं है कि में यहां के उप केन्द्र में झाडू लगाऊं

थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम मालपुर ततैरा में एक उप केन्द्र काफी समय से वन्द पडा हुआ है और उसमे गांव के लोग भैंस बाॅध रहे है क्योंकि इस उपकेन्द्र पर कोई भी एएनएम डाक्टर यहां आकर नहीं वैठते है और वहां पर पशुओं के वंधने के कारण गन्दगी व्याप्त हो गयी है इस सम्बन्ध में उपकेन्द्र के नजदीक में चारपाई पर वैंठी वहां की एएऩएम धर्मवती से वार्ता की गयी उनसे पूछा गया कि आपका उपकेन्द्र वन्द पडा हुआ है और उसमें काफी गन्दगी व्याप्त है उसमें सायद काफी समय से सफाई आदि नहीं की गयी है और जवकि देश के प्रधानमंत्री सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं वस इतना सुनते ही वह वरस पडी कि देश का प्रधानमंत्री चाहें सडकों पर झाडू लगायें या घरों में लगायें मुझे उससे क्या लेना देना मेरा काम नहीं है कि में यहां के उपकेन्द्र में झाडू लगाऊं में यहां वैठी हूं यहीं से उपचार कर लूंगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.