जरीफनगर: अकेली घर में सो रही महिला को युवक ने दबोचा । महिला ने की धुनाई । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर: मंगलवार रात्रि को घर में अकेली सो रही महिला को दबंगों ने अकेला पाकर दबोच लिया महिला के साथ जबरदस्ती करने लगे इसे देखकर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग जाग गए खुद को फंसा देखकर दंबग भागने लगे महिला ने एक युवक को दबोच लिया ।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव दुर्गपुर जरीफनगर के विजयपाल की पत्नी 28 वर्षीय गंगा देवी अपने घर में अकेली सो रही थी मंगलवार रात्रि मे गांव के ही तीन युवक महेश पुत्र नेकसू, दानवीर पुत्र रामस्वरूप के साथ एक अज्ञात युवक दीवार फांदकर घर में घुस गए। चारपाई पर सो रही अकेली महिला को दबोचने लगे महिला की चीख पुकार सुनकर पास में सो रहे बच्चे जाग गये महिला ने भी खुद को दबा देखकर जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गए युवको ने खुद को फंसा देखकर भागने लगे । महिला ने पीछे से महेश पुत्र नेक्स्ट को दबोच लिया ग्रामीणों ने पहुंचकर दबोचे गए युवक की पिटाई करना शुरु कर दी और दोनो युवक मौका पाकर भाग निकले इसकी सूचना जरीफनगर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने युवक को थाने लाकर पूछताछ की और तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी
फरार आरोपी की तलाश मे पुलिस जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.