जरीफनगर: अकेली सो रही महिला को बुरी नीयत से दबोचा / शोर मचा कर बचाई जान । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: घर मे अकेली सो रही महिला को बुरी नीयत से दबोचा । महिला की चीख पुकार सुनकर पाॅच वर्षीय बच्चा रोने लगा । तभी आसपास के ग्रामीण जाग गये । और खुद को घिरा देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए मनचले ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव दानपुर की स्वर्गीय हरिओम की 25 वर्षीय पत्नी विधवा रविवार को घर मे अपने पाॅच वर्षीय बेटे के साथ अकेली सो रही थी । तभी रात्रि लगभग 9 बजे गाँव के ही ग्रिरीश ,जोगेंद्र देवराज ऋषिपाल चारो युवक दीवार फाॅद कर घर मे आ गये। और अकेली सो रही महिला को बुरी नीयत से दबोच लिया । महिला की चीख पुकार सुनकर पास सो रहा पाॅच वर्षीय बेटा जोर जोर से रोने लगा बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गये और इकट्ठे होने लगे । खुद को घिरा देख मनचले महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । महिला ने फोन से अपने मायके वालो को खबर दी । सुबह महिला ने अपने पिता को लेकर थाने मे तहरीर देकर दंवगो के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु गुहार लगाई और अपनी और अपने मासूम बच्चे की सुरक्षा की गुहार लगाई ।