जरीफनगर: अबैध शस्त्र सहित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार । (सोमवाीरसिहॅयादव की रिपोर्ट)

बदायूँ: जरीफनगर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक युवक अबैध बन्दूक लेकर बडी घटना को अंजाम देने जा रहा है खबर मिलते ही जरीफनगर पुलिस हरकत मे आ गयी । और

मुखबिर की सूचना पर पहुंची जरीफनगर पुलिस ने एक युवक को अबैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया ।
शनिवार को दिनांक 18 अगस्त 2018 को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा बसतोई सीकरी और कादराबाद के बीच मढी के पास एक नफर अभियुक्त चरण सिंह पुत्र रतन सिंह ग्राम बस्तौई सीकरी थाना जरीफनगर बदायूं को एक देशी बंदूक 315 बोर व एक कारतूस जिंदा बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 374/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.