जरीफनगर: आकाशीय बिजली गिरने से भैसों की मौत। (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: रविवार को तेज बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गांव में दो भैसों की मौत। परिवार मे मचा कोहराम । थाना जरीफनगर के गांव मलिकपुर विचौला के ओमकार पुत्र नबाब सिंह की पशुशाला के प्रागंण में दो कीमती भैसे बधी हुई थी रविवार को दोपहर लगभग 1 बजे तेज बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से भैसो की मौत हो गई यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों का तांता लग गया, भैस स्वामी ने बताया कि दोनों भैसे लगभग 90 हजार कीमत की थी ओमकार ने इसकी सूचना हल्का लेखपाल को दी सूचना मिलते ही थोड़ी देर बाद हल्का लेखपाल मोहरसिंह यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया और शासन से आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया ।
भैसों की मौत होने से भैंस स्वामी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।