जरीफनगर: आग से पशुशाला मे लाखो का सामान जलकर राख हो गया । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
जरीफनगर: लाखो का सामान जलकर राख हो गया । पशुशाला मे बंधे चार पशु झुलसे ।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव सोभनपुर के नरेश पुत्र हरिसिंह की पशुशाला मे अचानक आग लग गयी । देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक पशुशाला को आग ने पूरी तरह अपनी चपेट मे ले लिया । और पशुशाला मे बंधे चार पशु पूरी तरह झुलस गये । ये देखकर गांव मे चीख-पुकार व भगदड़ मच गई ग्रामीणो ने आग पर काबू करने की कोशिश की परन्तु आग पर काबू नही पाया गया । ग्रामीणो ने आग की सूचना जरीफनगर पुलिस को दी और फ्रायर बिग्रेड सहसवान को दी ।कभी देरी से फ्रायर बिग्रेड की गाडी पहुची । तब तक नरेश पुत्र हरिसिंह पशुशाला व भाई खानचंद के साऊकाली की रखी नगदी लगभग 90000 हजार दो चारपाई कपड़े वर्तन वीस कुंन्टल भूसा और भूसा मे रखे गेंहू सहित लाखो का सामान जलकर राख हो गया । पास ही बनी दूसरी पशुशाला गिरवर ,नरेश पुत्रगण बुदी की पशुशाला को आग ने अपनी चपेट मे लिया । और नरेश पुत्र बुद्धी का हजारो का सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणो की सहायता से कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग से चार पशु झुलसे और सूचना पशुपालन स्वास्थ्य विभाग दहगवाॅ के लिए दी । सूचना पर हल्का लेखपाल ने पहुंचकर आग से हुऐ भारी नुकसान का जायजा लिया । और हर संभव प्रसाशन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया ।