जरीफनगर: आग से हजारो का सामान जलकर राख हो गया । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर: आचानक आग लगने से हजारो का सामान जलकर राख हो गया आग से पशु भी झुलसे
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव काकसी के दिनेश यादव पुत्र अनोखे लाल यादव के घर मे दोपहर लगभग दो बचे आचानक आग लग गई । आग की खबर से गांव मे अफरा-तफरी मच गई । जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट मे ले लिया । ग्रामीणो ने आग पर काबू पाने के लिए हर कोशिश की तब तक तीन छप्पर आटा चक्की इंजन आठ चार पाई गद्दा रजाई गेंहू मंथा का तेल जेवर घर मे रखे 40 हजार रुपए नकदी सहित लाखो का सामान जलकर राख हो गया  घर स्वामी ने फायर ब्रिगेड सहसबान को सूचना दी ।
ग्रामीणो की बड़ी मशक्कत के बाद कही आग पर काबू पाया गया । सूचना मिलते ही जरीफनगर पुलिस ने मौके पहुंचकर जायजा लिया। घर स्वामी दिनेश ने थाने मे नाम दर्ज तहरीर देकर गाँव के ही श्रीपाल , राजेश गंगासिह पुत्रगण रामचन्द्र संतोषी देवी पर आग लगाने का आरोप लगाया है । घर स्वामी का रो रोकर बुरा हाल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.