जरीफनगर: आटा चक्की चलाते समय युवक लापता । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: चक्की चलाते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था । परिजनो मे हडकप मच गया अपहरण की आशंका जताते हुए परिजनो ने पुलिस को तहरीर दी थी । फिर भी कोई सुराग नही मिला था मंगलवार रात्रि मे युवक को सड़क किनारे नशे की हालत मे छोड़कर बदमाश भाग निकले पुलिस ने ग्रामीणो के साथ मिलकर जंगल मे कांबिग कर बदमाशो का घेराव किया ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव भोयस का मोगेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश चक्की चलाते हुए अपनी दुकान से अचानक लापता हो गया था । जो कि मंगलवार रात्रि मे नौ बजे भोयस से नदायल को जाने वाली सड़क के किनारे नशे की हालत मे पडा मिला । किसी ने परिजनो को फोन पर सूचना देकर बताया । और परिजन मौके पर पहुंच गए । परिजनो को थोड़ी दूरी पर आज्ञात लोग खडे दिये । तभी परिजनो ने जरीफनगर पुलिस को फोन पर सूचना दी । सूचना मिलते ही जरीफनगर एसओ अमरपाल सिंह ने मय फोर्स के साथ पहुंचकर परिजनो के बताये मुताबिक ग्रामीणो को साथ लेकर मक्का की खडी फसल मे कांबिग कर बदमाशो का घेराव किया । तब तक मौका पाकर वहा से बदमाश निकल चुके थे । पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा । पुलिस ने मोगेन्द्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेज दिया ।
युवक की हालत मे सुधार है ।