जरीफनगर: उत्पाद मचा रहे आधा दर्जन शराबियो को पुलिस ने भेजा जेल। (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर: ससुराल मे आये बहनोई ने शराब पीकर मचाया उत्पाद साले के साथ की मारपीट । पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

जिला संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के गाँव पाटकपुर का सुरजीत पुत्र राजेंद्र सिंह अपनी ससुराल थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव समसपुर कुवरी न्यू गाडी लेकर शराब के नशे मे धुत होकर पहुचा । और गाली-गलौज करना शुरू कर दी उत्पाद मचा रहा था तभी समसपुर कुवरी चचेरे साले ने इसका विरोध करना किया । तो शराबी बहनोई ने मारपीट करना शुरू कर दी । जिससे साले के समर्थन मे आ गये । तांडव तोबड मारपीट करना शुरू कर दी किसी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरजीत हाकिम रूकमपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

दूसरा मामला

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव रसूलपुर कलाॅ छत्रपाल पुत्र शंकर किराना स्टोर की दुकान मे सामान खरीदने जा रहा था । तभी शराब के नशे मे धुत सत्यवीर चन्द्र केश पुत्रगण भूरे ने गाली-गलौज देना शुरू कर दी छत्रपाल ने इसका विरोध किया तो शराब के नशे मे धुत सत्यवीर चन्द्रकेश ने पीटना शुरू कर दिया जिससे छत्रपाल घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिसने शराबियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.