जरीफनगर: उधार के रूपये मागने पर साले ने किया बहनोई पर जान लेबा हमला । छिपकर जान बचाई । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव असलौर के राकेश पुत्र अमरसिंह ने थाने मे तहरीर देकर बताया कि मेरे चचेरे साले भगवानदास पुत्र सीताराम निवासी कुवरी कामशाह थाना उघैती को अवश्यता पडने पर कुछ महीने पहले मुझसे 48 हजार रुपए उधार ले गया था । और मैने अपने उधार के रूपये मागे तो साले ने पहले अपने गाँव मे गाली-गलौज करना शुरू कर दी । और रूपये देने से मना कर दिया । जब मे अपने गाँव के लिए वापस आ रहा था तभी चचेरे साले ने अपने साथ दो अज्ञात लोगो को साथ लेकर थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव नाधा के पास मुझे घेर लिया । और नाजायज असलहा मेरी कनपटी पर रख दिया । और रूपये न मागने की धमकी देने लगा । और कहा की जीवन में रूपये मागे तो जान से मार दूंगा । आवागमन वाले रहागीरो ने किसी तरह दंवगो के चुंगल से छुड़ाया । पीड़ित ने जरीफनगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हेतु तहरीर दी और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.