जरीफनगर: कस्बा मे सट्टा जोर-शोर पर चल रहा है । पुलिस भी लिप्त दिख रही है ।(सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: कस्बा मे सट्टा जोर-शोर पर चल रहा है । सूत्रो के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई की सट्टा चालक ने पुलिस को भी बदनाम करने मे नही बक्सा । पुलिस को भी मोटी रकम देने की बात कह कर आम जनता से पुलिस का डर खत्म करना चाहते है । और अपना सिखा जमाने मे लगे हुए है जहा तक की थाने से लेकर पुलिस चौकी को भी घुस खोरी मे सट्टा स्वामी ने लिप्त कर लिया है दूसरी ओर राजनेताओ को भी हवा मे उडा रहा है । जबकि कस्बा मे चल रहे सट्टे मे राजनेताओ का कोई लेना-देना नही है । स्टोरियो से कस्बे के नौनिहाल व महिलाये गुस्साई हुई है । क्योंकि सट्टा चलने से बहुत से घरो के चूल्हे भी नही जल पा रहे । नौनिहाल और महिला भूखे पेट रह कर बक्त काट रहे है ।
दूसरी ओर ठेका पर अग्रेजी शराब का पौवा का बोर्ड लगाकर 75 रूपये का बेचा जा रहा है सस्ता होने से लोग वर्वाद हो रहा है ।