जरीफनगर: किराना स्टोर की दुकान मे लगी आग लाखो का सामान जलकर स्वाहा ।(सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: शुक्रवार की रात्रि मे आचानक किराना की दुकान मे आग लगने से लाखो का सामान जलकर राख हो गया । किसी ने किराना स्वामी को इसकी सूचना दी । तब तक लाखो का सामान जलकर राख हो गया ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव मुस्तफाबाद के ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र लाखन सैनी की उस्मानपुर स्थिति बाजार मे किराना स्टोर की दुकान थी । जिसमे शुक्रवार रात्रि को लगभग साढे ग्यारह बजे बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने की उस्मानपुर निवासी किसी ग्रामीण ने किराना स्वामी को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही किराना स्वामी जब तक पहुचा तब तक किराना की दुकान मे रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया । किराना स्वामी ने जरीफनगर पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही एसओ ने मय फोर्स के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लिया सुबह होते ही हल्का लेखपाल बलदेव सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया । घटनास्थल पर ग्रामीणो की भीड लग गई । सपा नेता प्रतापसिंह यादव ने पहुंचकर मुआयना कर दुख ब्यक्त किया । किराना स्वामी ने बताया कि मेरा बिकलॉग सर्टिफिकेट और बेटे की मार्कशीट जल गई किराना स्वामी का रो रोकर बुरा हाल है ।सोमवाीरसिह यादव की कलम से