जरीफनगर: कीचड़ से लथपथ रास्तो मे निकलना दुस्बार हुआ ग्रामीणो का । ग्राम प्रधान को कई बार करा चुके है अवगत ग्रामीण। (सोमवीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ / जरीफनगर: विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव केरई सेरई के रास्ते कीचड से लथपथ रहने से महिलाओ व पुरूषो का जंगल को जाना आना मुस्किल हो गया है । कीचड भरी गंदगी से संक्रामक रोग फैलने की आशंका जताई जा रही है । ग्रामीणो को डर सता रहा है । जिसके चलते आधा दर्जन ग्रामीणो ने सफाई कराने के लिए ग्राम प्रधान को लिखत पत्र देकर ग्राम प्रधान से अपील की । ग्रामीणो का आरोप है कि कई महीने बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान ने सफाई नही कराई । ग्रामीणो ने एक और आरोप लगाया कि न ही कोई विकास कराया । जबकि कई लोग अत्यंत करीब है जो कि आवास के पात्र है फिर भी उन लोगो को आवास प्राप्त नही हो सके । इस मौके पर प्रदर्शन करते ग्रामीण किरपाल थानसिंह. अरजुन सिह राजबीर. रामबहादुर. बिधाराम बब्लू केदारी. देबराज. सुन्दर लाल भगत जी. अन्तराम. बासदेब. हेमराज. भजनलाल यशवीर. महेन्द. गनेशी लाल किशनपाल. गोपी चन्द पन्नालाल. उमेश कुमार महीपाल सहित आदि ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.