जरीफनगर: खण्ड विकास अधिकारी ने पढ़ाया स्वयं सहायता समूह चलाने का सही तरीका। (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायू/जरीफनगर: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के मिशन के तहत विकास खण्ड दहगवां क्षेत्र के ग्राम रसुलपुर कलां में स्वयं सहायता समहू के बारे जिला मैनपुरी से आई महिला आईसीआरपी टीम लीडर सीमा चौहान, पूनम,मंजू,रानी उपस्थित रहे।जिसमें खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि छोटी छोटी बचत करके अपनी गरीबी को कम कर सकते है । स्वयं की सहायता स्वयं कैसे करे इस सम्बंध में जानकारी से अवगत कराया एवं महिला शक्तिकरण के बारे में समझाया। एवं डीआरपी निजामुद्दीन ने समूह की बहनो को बताया कम रुपयो में कौन कौन से रोजगार कर सकते तथा उनसे कैसे मुनाफा कमा सकते है।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी दहगवां राजेन्द्र सिंह यादव ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह समूह विभाग के डीआरपी निजामुद्दीन एवं सी ओ देवेश कुमार यादव व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।