जरीफनगर : गंदे पानी के भराव से कस्बा वासी परेशान । जिलाध्यक्ष के आवास के सामने सड़क टूटी कीचड पनप रहा है (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर: विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गांव कस्बा दहगवाॅ मे अशर्फी लाल लक्ष्मी नारायण इण्टर काॅलिज बार्ड न 10/11 मै कई सड़के पूरी तरह से टूटी हुई है

( भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बदायूं ) चौधरी जफर अली सैफी के आवास के सामने जल भारा हुआ है जिनसे निकलना दुस्वार है! नालियो की साफ सफाई न होने से रास्तो मे पानी भर जाता है और संक्रामक बीमारियो का फैलने का खतरा बड़ जाता है!
स्कूल जाने वाले बच्चो को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है सभी गांव वालो ने इकट्ठा होकर सफाई कर्मचारी से कहा तो उसने जबाव मै साफ इंकार कर दिया
ग्राम प्रधान भी इस बात को सुनने के लिए तैयार नही है
कस्बा वासियो ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है!
ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है ।
इस मौके पर मौजूद चौधरी जफर अली सैफी (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा )
मोहम्मद उमर सैफी (जुगनू )चौधरी मजर अली ,भूरे श्रीवास्तव, विजय सिंह, दयासिन्धू शर्मा, मनवीर राणा, महाराम चौहान, लक्ष्मण चौहान, पप्पू सैफी, सलमान, आरिफ सैफी, प्रदीप चौहान ,बलवीर चौहान, सूरज, रामू, दिनेश श्रीवास्तव, आमिर सैफी, राशिद मलिक रामनिवास सागर आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.