जरीफनगर: गांव का झगड़ा गाँव मे निपटायेगे हम क्यो कोर्ट कचहरी के चक्कर लगायेगे । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर: डीजीपी के आदेशानुसार सोमवार को गाँव गाँव जाकर पुलिस ने लगाई चौपाल । एकता आपसी मेल रखने के लिए किया ग्रामीणो को जागरूक ।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव मुहम्मदपुर कूडई सहित आधा दर्जन गाँव मे एसआई ललित कुमार भाटी ने टीम के साथ जाकर गाँव गाँव मे चौपाल लगाकर ग्रामीणो को स्वच्छता रखने के लिए व दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने और हेल्मेट पहनकर वाहन चलाने के लिए आग्रह किया इसके साथ साथ पानी का दुरुपयोग व बिजली वे फिजूल खर्च न करने की अपील की ।
इसके बाद चौपाल मे ग्रामीणो को गाँव का झगड़ा गाँव मे निपटायेगे हम क्यो कोर्ट कचहरी के चक्कर लगायेगे का नारा लगवा कर ग्रामीणो को संकल्प दिलवाया ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान कमलसिह यादव रामप्रसाद यादव चरनसिह डा चन्द्रप्रकाश राजेंद्र यादव श्यौराज सिंह छोटे लाल देव यादव लालू यादव पूरनमामा दुर्वेश यादव अरविंद लाला, पुष्पेन्द्र एडवोकेट, राजपालसिंह एडवोकेट,
आदि ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.