जरीफनगर: ग्रामवासियों द्बारा अनेकों सिकायतों को एमओआईसी से करने के वावजूद जरीफनगर उपकेंद्र की एएनएम पर नहीं हुई कोई कार्यवाही । (सोमवीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर । दहगवां के जरीफनगर उपकेंद्र पर तैनात एक एएनएम द्वारा मरीज़ों से अवैध वसूली के साथ साथ वदसूलुकी की जाती है ग्रामवासियो द्वारा कितनी ही वार एमओआईसी से शिकायत की गई लेकिन उसके बाद भी हालत सुधरने के नाम नही ले रहे है। बात अगर इस एएनएम की जाए तो ये पूरे कस्वे में वसूली करने के नाम पर मशहूर है और सत्ताधारी लोगो से भी इसके करीबी संबंध है इसीलिए विभाग द्वारा इसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। बताते चले एक गाँव निवासी लोग वीते दिन भी डिलीवरी कराने के लिए जरीफनगर उपकेंद्र गए जहाँ चर्चित एएनएम  ने सबसे पहले पैसों की मांग कर दी और महिला तकलीफ से तड़प रही थी ग्रामवासी इतने परेशान थे कि उनके पास पैसे तक नही थे वही एएनएम ने कह दिया कि जब तक पैसे नही देओगे तब तक इनका इलाज नही किया जा सकता फिर परेशान ग्रामवासी किसी से इंतेज़ाम करके पैसे लाये ओर एएनएम को दिए तब जाकर उस महिला का इलाज हो सका। सूत्रों का कहना है कि जरीफनगर उपकेंद्र के हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके है कि एमओआईसी भी उक्त महिला से खोफ खाते है चूंकि महिला जिस डॉक्टर को चाहती है उसको हड़का देती है और साथ ही साथ ट्रांसफर कराने की भी धमकी दे देती है क्योंकि सत्तापक्ष के लोगो से कुछ ज्यादा ही करीबी संबंध होने की वजह से महिला फुल पावर में रहती है जिससे ग्रामवासियो के साथ साथ अस्पताल में तैनात डॉक्टर भी परेशान है।अब देखना ये है कि इस पूरे मामले में सीएमओ द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या वो भी एएनएम के दबाब में आकर शांत बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.