जरीफनगर: ग्रामीणो ने पशु तस्करो को चोरी करते रंगे हाथो दबोचा । ग्रामीणो ने पशु तस्करो की धुनाई । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर:  बृहस्पतिवार की रात्रि मे गांव के पास बनी पशुशाला मे आज्ञात चोरो ने चबूतरे पर टैम्पो लगाकर भैंस भरने लगे । तभी ग्रामीणो ने देख लिया और चोरी कर रहे पशु तस्करो का घेराव कर दबोच लिया । सूचना पर पहुची पुलिस के हवाले कर दिये पशु तस्कर ।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव काकसी के अशोक पुत्र सत्यराम व ऋषिपाल पुत्र भगबान दास दोनो की पशुशाला गांव के बहार बनी हुई है । बृहस्पतिवार को रात्रि लगभग 9: 30 पर दोनो पशुशाला स्वामी खाना खाने के अपने अपने घर चले गए थे । तभी पशुशाला पर बने चबूतरा पर पशु तस्करो ने टैम्पो लगाकर अशोक की पपशुशाला से भैंस चुराकर भर ली । ऋषिपाल की भैस चुराकर भर ने लगे । इधर रात्रि मे गांव के ही होमगार्ड अनोखे सिह का टैक्टर द्वारा अपने पशुशाला मे मिट्टी कार्य करा रहे थे । जैसे ही टैक्टर की लाइट चोरो के बहान पर पड़ी और नजारा देखा तो ग्रामीण चौक गये । और ग्रामीण ने चारो ओर से घेराव कर चोरो को पकड लिया । और रात का फायदा उठाकर दो चोर भाग ने मे कामयाब हो गए । और ग्रामीणो ने जरीफनगर पुलिस को सूचना दी । ग्रामीणो ने सूचना पर पहुची पुलिस के हबाले चोरो को सौप दिया । पुलिस ने थाने लाकर कडी पूछताछ की तो शैलेंद्र पुत्र हरिशंकर, मुकेश पुत्र वासुदेव सहबाजपुर थाना सहसबान बदायू बताया । पुलिस ने चोरी की धारा मे मुकदमा पंजीकृत कर दोनो चोरो को जेल भेज दिया । फरार चोरो की तलाश मे पुलिस जुट गई है तलाश जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.