जरीफनगर : ग्राम प्रधान की अनदेखी में सफाई कर्मी न आने से नाले नालियां चोक , कस्बे की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त। (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायू /जरीफनगर: जिले के विकास खंड दहगवां क्षेत्र के कस्बा नाधा के प्रधान की अनदेखी से सफाई कर्मी वरत रहे है , लापरवाही। लापरवाही से नाले नालियां चोक हो चुके है । नाले नालियां की गंदगी से भंयकर बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीण जता रहे है बीमारी फैलने की आशंका। विकास खंड दहगवां क्षेत्र के गांव नाधा मे काफी लम्बे समय से सफाई कर्मी न आने से गांव की नाले नालियां चोक हो चुकी है ।
गंदे पानी का जलभराव हो रहा है।
जिससे ग्रामीणो ने गंदे पानी के जलभराव से भयंकर बीमारी फैलने की आशंका जताई है । ग्रामीण का कहना की इस स्थिति मे ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव या कोई उच्च अधिकारी ध्यान नही दे रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी अगर नही आया। तो डीएम साहब से शिकायत करेंगे। और प्रदर्शन की चेतावनी दी।