जरीफनगर: चोरो ने नकव लगाकर लाखो का जेबर उडाया बासिदो मे दहसत। (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर: योगी सरकार मे बेखौफ बदमाशो ने एक ही रात मे और ही गाँव मे तीन अलग अलग घरो मे नकव लगाकर लाखो के कीमती सामान व जेवर उडा ले गए जब सुबह ग्रामीणो ने देखा तो उनके होश उड़ गए । लूट की वारदात होने की सूचना जरीफनगर पुलिस को दी । जरीफनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लूट का जायजा लिया ।

रविवार रात्रि मे थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव रदनौल अजीजपुर मे लाल मोहम्मद के घर मे नकव लगाकर एक लाख की कीमत के सोने के जेवरात व पचास हजार नगदी और पीतल के वर्तन चोर चुरा ले गए । दूसरा हरिराम पुत्र पुन्नी के घर मे नकव लगाकर जेवर वर्तन व दस हजार नगदी चोर लूट ले गये । तीसरा रामनिवास के घर को चोरो ने अपना टार्गेट बनाया और नकव लगाकर जेवर वर्तन बीस हजार नगदी उडा ले गए
जब सुबह ग्रामीणो ने ये नजारा देखा तो पीड़ितो को बताई इसे देखकर पीड़ित परिवारो के होश उड़ गये । और चीख पुकार मच गई । इसकी सूचना ग्रामीणो ने डायल 100 पुलिस को दी । डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लूट का जायजा लिया । इतनी बड़ी बारदात के बावजूद भी जरीफनगर पुलिस की नीद नही खुल सकी । ग्रामीणो का कहना है कि योगी सरकार मे पुलिस चैन की नींद सो रही है बेखौफ बदमाश घुम रहे है और क्षेत्र मे लूटपाट मचा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.