जरीफनगर: छेड़खानी की शिकायत करने गये युबक को दंबगो ने पीटा/पिटाई से युवक घायल। (सोमवीर सिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूॅ/जरीफनगर: थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गांव की महिला खेत से खाना देकर लौट रही थी । पहले रास्ते मे घात लगाए बैठे शरावियो ने रोककर छेड़खानी करना शुरू कर दी । और आरोपी महिला को जबरन खींच कर बन मै ले जाने लगे । तभी महिला ने तेज आवाज मे शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर सुनकर खेत हालो मे काम कर रहे किसान देखने लगे । और घटनास्थल की ओर किसानो को आता देख आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । शाम को जब महिला का पति खेत से वापस घर पहुचा तो महिला ने अप बीती सुनाई
महिला का पति जब शरावियो के घर शिकायत करने पहुचा तो गाव के ही ज्ञान सिंह पुत्र यादराम वीरेश पुत्र मंगली निवासी सूरज नगला ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया । महिला के पति ने इसका विरोध किया तो दंबगो युवको ने पीटना शुरू कर दिया । पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
युवक ने थाने पहुंचकर दंबगो के खिलाफ पुलिस को नाम दर्ज तहरीर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश करना शुरू कर दी है