जरीफनगर: डेगू से महिला की मौत ।परिवार मे मचा कोहराम । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गाँव की महिला को लम्बे समय से बुखार चल रहा था । जब महिला को बुखार नही उतरा । तब महिला के पति को चिंता हुई और आर्थिक स्थिति खराब होने से इलाज कराने के लिए किसी से उधार रूपये लिये और अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए वाहर ले गया । जहा डाक्टरो ने जांच कराई तो डेंगू निकला । ईलाज के दौरान रात्रि मे महिला की मौत हो गई । मौत से परिवार मे कोहराम मच गया ।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव उस्मानपुर के तनमाई कुमार की 20 वर्षीय पत्नी कोनिका विश्वास को मंगलवार को तेज बुखार आ और जब बुखार कम नही हुआ तो परिजनो को चिन्ता होने लगी परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से इलाज के लिए तनमाई कुमार ने किसी से उधार रूपये लिये । और बुखार से पीड़ित चल रही पत्नी को बदायूँ के निजी अस्पताल मे दिखाया । जहा हालत नाजुक देकर डाक्टरो ने बरेली रेफर कर दिया । महिला के पति ने रोहिलखण्ड मेडिकल कॉलेज हास्पिटल मे बुधवार को भर्ती कराया । जहा डाक्टरो की जांच मे डेंगू निकला । और इलाज के दौरान शुक्रवार रात्रि मे महिला की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया ।
शनिवार को गंगाघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया ।
परिजनो ने बताया दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी 9 महा की एक बेटी भी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *