जरीफनगर: डेरी पर दूध लेकर जा रही महिला को दंबग ने गिरा गिराकर पीटा । पिटाई से महिला घायल । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायू / जरीफनगर: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मदारपुर के अपसर की पत्नी रजनेश देवी ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार को सुबह लगभग आठ बजे दूध की डेरी पर दूध देने जा रही थी । तभी गांव के ही कुवैरसिह पुत्र योगेंद्र ने गाली-गलौज गंदी गंदी देना शुरू कर दी । जब मैंने इसका विरोध किया तो दंबग युवक ने रास्ते मे गिरा गिराकर पीटा शुरू कर दिया । और मेरे कपड़े भी फाड दिये ।
ये देखकर ग्रामीण इकतत्र हो गये बहुत मुश्किल से ग्रामीणो ने महिला को बचाया । जान से मारने की धमकी देते हुए दंबग युवक मौके से फरार हो गया । महिला ने थाने मे तहरीर देकर दंबग युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है । पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गई है ।