जरीफनगर: तमन्चा कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार भेजा जेल । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)

जरीफनगर /बदायू: सोमवार को पुलिस ने तमन्चा कारतूस सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया । संगीन धारा मे मुकदमा पंजीकृत कर युवक को भेजा जेल ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव कस्बा दहगवाॅ का सद्दाम पुत्र आसिफ हुसैन सोमवार को लगभग 5:17 के करीब किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुची पुलिस को देख युवक दहगवा से रदनौल अजीजपुर को जाने वाली कच्ची सड़क पर भाग निकला । तभी एसआई ललित कुमार ,दरोगा लक्ष्मण सिंह कांस्टेबल राजेश प्रताप यादव कांस्टेबल अंशू ने घेराव कर देशी तमन्चा व चार कारतूस सहित युवक को पकड़ लिया । और युवक को पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की तो बताया की क्षेत्र मे बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था ।
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर युवक को जेल भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *