जरीफनगर: तांगे का पहिया निकलने से तीन युवक गंभीर घायल । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)

बदायू / जरीफनगर:  शुक्रवार को बदायू मेरठ हाइवे पर साप्ताहिक बाजार को जा रहे तांगे का पहिया निकलने से घोडी सहित तीन युवक गिरकर गंभीर रूप घायल हो गए ।
हाइवे पर आवागमन ठप हो गया
मौके पर पहुंची पुलिस ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुरकलाॅ का हरिनारायण पुत्र लीलाधर अपने तांगे से भाडा ढोने का काम करता है । रोज की भांति हरिनारायण शुक्रवार सुबह को लगभग आठ बजे तांगे मे माल लाद कर सप्ताह बाजार को जा रहा था । तभी बदायू मेरठ हाइवे पर जरीफनगर पैट्रोल पंप के समीप तांगे का पहिया निकल गया । देखते ही देखते घोडी सहित तागा पलट गया । जिससे घोडी सहित तीन युवक गंभीर घायल हो गए । खेत-खलिहान मे काम कर रहे किसान घटनास्थल की ओर दौड पडे । और तांगे को सीधा कर तांगे के नीचे दवे हुए घायल को निकाला ।
काफी देर तक हाइवे पर आवागमन प्रभावित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.