जरीफनगर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने राह चलते युवक को रौंदा/युवक ने मौके पर दम तोड़ा । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव आदमपुर में तालब के समीप रविवार की शाम करीब आठ बजे नशे की हालत में धुत तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर ने समीप के गाँव असलौर से दाबत खाकर घर वापिस लौट रहे एक युवक को रौंद दिया । टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी लालाराम (30) पुत्र बिहारी पड़ोस के गाँव असलौर से दाबत खाकर घर वापस लौट रहा तभी गाँव के पास सड़क का निर्माण करा रहे नरेश ठेकेदार का ट्रैक्टर ट्राली वदरपुर भर के गाँव को आ रहा था, तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने दाबत खाकर लौट रहे । 30 वर्षीय लालाराम को रौंद डाला और लालाराम की मौके पर ही मौत हो गयी साथ ही ड्राइवर मौका पाकर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, युवक की मौत की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी| ग्रामीणों ने बताया की यह ट्रैक्टर ड्राइवर हर वक्त शराब के नशे में रहता है और शराब पीकर ट्रैक्टर चलाता है| म्रतक लालाराम के परिवार मे पत्नी व दो बेटी चार बेटे रह गए है जिनमे सबसे बड़ी दो लड़की छोटे चार बेटे छोड गये । जरीफनगर पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर टैक्टर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है शब को पोस्टमार्टम के लिए बदायू भेज दिया ।