जरीफनगर: दरवाजे के सामने घूर होने से बीमारी फैलने की आशंका जताई। (सोमवीरसिंहॅ यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: शनिवार को थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गाँव के युवक ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे ही गाँव के एक युवक ने मेरे दरवाजे के सामने जबर्दस्ती घूर डाल लिया है । और मेरे घर के अन्दर हर समय दुर्गन्ध आती है । और घूर से कूरा करकट सब घर मे उढकर आता है । जिससे समय पर भोजन नही बन पता और गंदगी के कारण भंयकर बीमारी फैलने की आशंका जताई थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव रसूलपुर कलाॅ के भूरे सिंह पुत्र सोन पाल ने थाने मे तहरीर देकर गाँव के ही एक दंवग युवक पर जबरन दरवाजे के सामने घूर ढालने का आरोप लगाया । और संक्रामक रोग फैलने की आशंका जताई ।
तहरीर देकर अपने परिवार के साथ दंवग युवक से जान माल का भी खतरा बताया । और सुरक्षा की गुहार लगाई ।