जरीफनगर: दावत से लौट रहे युवक की ट्राला की साइड लगने से मौत । परिवार मे मचा कोहरम । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: बुधवार की रात्रि मे शादी समारोह से वापस लौट रहे युवक को सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्राला ने साइड मारी युवक बाइक सहित गिर गया । सीने मे युवक के गुम चोट लगने से युबक बेहोश हो गया किसी तरह युवक रात्रि मे ही अपने घर पहुंचा । और सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो से की पूछताछ ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर कूडई का राजेश यादव उर्फ फन्टू आयु 28 वर्ष पुत्र स्व0 श्यामकरन यादव बुधवार को जिला संभल थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव हिरौनी मे शादी समारोह से वापस रात्रि मे लगभग 11:30 मिनट पर अपनी निजी बाइक से वापस लौट रहा था । लौटते समय टीसीएल केमिकल्स बबराला के समीप बाईपास पर बबराला की ओर से तेजगति मे गन्ना लदा अज्ञात टैक्टर ट्राला ने साइड मार दी साइड लगने से युवक बाइक सहित गिर गया । बेहोश हो गया रात्रि होने के कारण युवक को काफी समय बाद जब होश आया तो हिम्मत जुटाकर रात्रि मे ही लगभग 2 बजे अपने घर पहुंच कर परिजनो को घटना की जानकारी दी । वृहस्पतिवार को सुबह जब युवक के सीने मे जलन पडने लगी और जोर से दर्द होने लगा।युवक को परेशान देख परिजन उपचार के लिए अपनी निजी गाड़ी से बाहर ले जा रहे थे तभी रास्ते मे युवक ने दम तोड दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार मै चीख-पुकार मच गई किसी सरारती तत्व की गलत सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर परिजनो व ग्रामीण से पूछताछ कर पंचनामा भरवाकर शब को पोस्टमार्टम के लिए बदायू भेज दिया ।
वर्जन: अमरपालसिहॅ थानाध्यक्ष जरीफनगर
सूचना मिली थी पहुंचकर परिजनो व ग्रामीण से पूछताछ की गई और परिजनो के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पंचनामा भरके शब को पोस्टमार्टम के लिए बदायू भेज दिया गया है । मामले की जांच की जायेगी ।