जरीफनगर : नवागत थानाध्यक्ष ने दिये कड़े निर्देश / पुराने अपराधियो की कुंडली खंगाली जायेगी । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर : जरीफनगर के नबागत थानाध्यक्ष पंकज लवानिया ने थाने मे तैनात सभी सव इंस्पेक्टरो को कड़े निर्देश दिए  । नवागत इंस्पेक्टर पंकज लबानिया ने कहा थाना जरीफनगर क्षेत्र की सभी बैंको के मैनेजरो को सूचित किया जाये ।  कि बैक से कोई भी ब्यक्ति अगर 30 हजार रुपये से अधिक  निकासी करता है तो उस यक्ति को थाने मे अवगत कराना होगा उस ब्यक्ति को जरीफनगर पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जायेगी  और उस ब्यक्ति को रकम सहित सुरक्षित जगह पर पहुचाया जायेगा । और सभी बैंको के सीसीटीवी कैमरे चालू होने चाहिए,। जिससे बैको के आसपास घुमने वाले उचक्को लुटरो की पहचान कर लुटरो को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके । और कहा क्षेत्र में पुलिस भृमण कर वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया । इंस्पेक्टर लवानिया ने कहा थाने में जो एफआईआर पैंडिंग है उन्हें दो दिन मे निस्तारण करें ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए , और पुराने अपराधियो की कुंडली खंगाली जायेगी । जिससे जनता के बीच शांति बनी रहे । बहुत ही जल्द क्राइम का खात्मा किया जायेगा

फरियादियो की समस्याओ का निष्पक्ष निस्तारण किया जायेगा ।

पहली प्राथमिकता होगी ।

बैठक में थानाध्यक्ष पंकज लवानिया व थाने का समस्त स्टाफ और क्षेत्रीय पत्रकार, सोमवीर सिंह यादव ओमप्रकाश गुप्ता उमाकांत वर्मा अजय यादव  सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.