जरीफनगर: नौकरी से सस्पेंड होने से परेशान युवक की सदमे से मौत । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव दुर्गपुर जरीफनगर के बनबारी पुत्र जसवंत ने नौकरी से सस्पेंड होने के कारण युवक परेशान था मृतक युवक पोस्टमैन के पद पर जिला संभल के थाना गुन्नोर क्षेत्र के गाँव कादराबाद मै तैनात थे । 30 जून को विभाग के द्वारा बनबारी को सस्पेंड कर दिया था तभी से बनबारी सदमे मै रहता था । सदमे के चलते रविवार को शाम पाच बजे बनबारी की आचानक मौत हो गई । युवक अपने परिवार मे पाच बेटे एक बेटी छोड गये । परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है ।