जरीफनगर: पत्रकार के बडे भाई को मिल रही है जान से मारने की धमकी/पुलिस को दी तहरीर।

बदायूँ/जरीफनगर: पत्रकार के बडे भाई मास्टर चिम्मन सिहॅ को फोन से अलग अलग दो रात्रि मे आज्ञात नम्बर से जान से मारने की धमकी मिलरही है जान से मारने की धमकी से परिवार मे अफरा-तफरी मची हुई है ।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव मुहम्मदपुर कूडई के जरीफनगर से दैनिक अखबार मे काम कर रहे पत्रकार सोमवाीरसिह यादव के बडे भाई मास्टर चिम्मन सिहॅ यादव के फोन पर बीती रात 15 जुलाई को आज्ञात नम्बर से कोल आई और जान से माने की धमकी दी । उसके बाद 17 जुलाई को मंगलवार रात्रि मे लगभग ग्यारह बजे फिर कोल आई और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी । जिससे मास्टर परिवार मे अफरा तफरी मच गई सुबह होते हुए मास्टर चिम्मन सिंह यादव ने जरीफनगर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी । और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराने की माँग की है । जिससे धमकी देने वाले व्यक्ति पकडा जा सके । और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाये ।

वर्जन-अमरपाल सिंह थानाध्यक्ष जरीफनगर÷ तहरीर मिल चुकी है जाच कराई जा रही है कारबाई की जायेगी जो भी होगा बक्सा नही जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.