जरीफनगर : पल्स संगठन की मीटिंग का आयोजन किया गया । अध्यक्षता विजय कुमार जी ने की । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर : जिला बदायू के थाना जरीफनगर क्षेत्र के बदायू मेरठ हाइवे पर स्थित शान्ति स्वरूप इण्टर कालेज जरीफनगर मे पल्स ग्रुप की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे पल्स के अभिकर्ता ने पैसा कैसे मिले जिसके लिए संगठन मजबूत करने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे मंडल अध्यक्ष विजय कुमार जी ने मीटिंग की अध्यक्षता की और कहा हमे एक जुट होकर साथ चलना हो तभी पैसा मिल सकता है विजय कुमार ने बताया कि हम सब मिलकर संग्रह कर रहे है करते रहेंगे

ओमप्रकाश गुप्ता संगठन प्रचार मीडिया प्रभारी ने कहा संगठन साथ चलेगा साथ होगा तभी जल्द भुगतान हो सकेगा मै आपके साथ हू । और एक होकर हर माह मीटिंग का आयोजन किया जायेगा
इस मौके पर बदायू pearls worker va Grahak social society bareilly सोमवाीरसिहॅ यादव जिलाध्यक्ष बदायू के पल्स के अभिकर्ता व निवेशको से मीटिंग मे आने का आग्रह किया । उपाध्यक्ष मुनेश कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष चन्द्र केश यादव प्रचार मंत्री इकबाल हुसैन प्रचार मंत्री चरनसिह संचालन कमाल मिया मीडिया प्रभारी रनविजय यादव कुल्लू उझानी सहित आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.