जरीफनगर: पुलिस ने चलाया संघन चैकिन अभियान डग्गामार वहानो मे मची अफरा-तफरी । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: शनिवार को बदायूँ-मेरठ हाईवे पर नैनोल बागवाला के समीप पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया ।
शनिवार को शाम 5:00 बजे थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह के नेतृत्व में एसआई नबी हसन व पुलिस ने डग्गामार वाहनों की कड़ी चेकिंग की जिसे देखकर हाईवे पर डग्गामार वाहनों में मची अफरा तफरी पुलिस ने दो चालान काटे और दो डग्गामार वाहन सीज किये 1000 रूपये का सम्मन शुल्क किया । चेकिंग की खबर सुनकर हाईवे पर आवागमन थम गया ।