जरीफनगर: प्राईवेट एवन नर्सिग होम मे दहगवाॅ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशाओ की मीटिंग ।
बदायू / जरीफनगर: रविवार को प्राइवेट नर्सिंग होम मे दहगवाॅ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दो दर्जन आशाओ की मीटिंग कराई । विभाग द्वारा मीटिंग का आदेश पूछा तो आशाऐ भाग निकली । योगी सरकार मे प्राईवेट नर्सिग होम उडा रहे है आदेशो की धज्जिया ।
विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गांव दादरा चौराहे पर एक प्राइवेट एवन नर्सिंग होम के नाम से चलाया जा रहा है । प्राइवेट नर्सिंग होम मे रविवार को एक नया नजारा देखने को मिला । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवाॅ की लगभग दो दर्जन आशाओ को फोन पर बुलाकर मीटिंग कराई जा रही थी । तभी मीडिया प्रभारी ने पहुंचकर मीटिंग मे बैठी सरकारी आशाओ से पूछा कि आपके पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवाॅ की ओर से मीटिंग का कोई आदेश है । तब आशाओ ने बताया कि हमे प्राइवेट नर्सिंग होम के डाक्टर ने फोन करके बुलाया है । इसे सुनकर आशाऐ प्राइवेट नर्सिंग होम से भाग निकली । और प्राइवेट नर्सिंग होम मे बैठा डाक्टर छिपता नजर आया । ऐसे मे प्राईवेट नर्सिग होम के डाक्टरो की डिग्री पर शक होता नजर आ रहा है ।
ऐसे मे देखना है कि जिला पर बैठे उच्चाधिकारी क्या कार्रवाई करते है। सवाल शक के घेरे मे।