जरीफनगर: फायरिंग से गांव दहला/घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सहसबान/आरोपी मौके से फरार। (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूं/जरीफनगर: बुधवार को रात्रि मे कुछ सरारती तत्वो ने घर पर चढकर युवक को गाली-गलौज देना शुरू कर दी । गृहस्वामी ने जब विरोध किया तो दंवगो ने तांडव तोड फायरिंग शुरू कर दी । फायरिंग की आवाज सुनकर गाँव मे भगदड़ मच गई । मकान स्वामी ने इसकी
सूचना डायल 100 पुलिस को दी साथ मे थाना पुलिस व सीओ सहसबान को दी । सूचना मिलते ही जरीफनगर पुलिस खुली नही
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव बस्तोई सीकरी के शिवकरन पुत्र किशनलाल ने थाने तहरीर देकर बताया कि बुधवार को रात्रि मे लगभग नौ बजे अपने मकान पर परिवार के साथ सो रहा था तभी गाँव के ही चार दंवग युवक नाजायज अश्लो के साथ आ धमके और शिवकरन को मा बहन की गंदी गदी गाली-गलौज देने । शिवकरन ने इसका विरोध किया तो दंवगो ने तांडव तोड फायरिंग करना शुरू कर दी
फायरिंग की आवाज सुनकर गाँव मे भगदड़ चीख पुकार मच गई
शिवकरन ने किसी तरह अपने परिवार के साथ छिपकर जान बचाई । किसी ने फायरिंग की सूचना डायल 100 पुलिस और थाना जरीफनगर व सीओ सहसबान को सूचना दी । सूचना मिलने के बावजूद भी जरीफनगर पुलिस की नीद नही खुल गई ।
पुलिस को आते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए ।
डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया । इसके कुछ देर बाद घटनास्थल पर सीओ सहसबान ने पहुंचकर जायजा लिया । और शरारती तत्व के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिये । पीड़ित ने रात्रि मे थाने पहुंचकर चार दंवगो आरोपियो के खिलाफ तहरीर दी । और कडी करने की गुहार लगाई ।
जनता का कहना है कि पुलिस की कानून ब्यवस्था डमा डोल है
इधर घटना होने की बात एसओ जरीफनगर नकार रहे
वर्जन : अमरपाल सिह एसओ जरीफनगर
सूचना मिलते ही मे घटनास्थल पर पहुचा था फायरिंग होने की कोई बात नही थी । दोनो पक्षो मे पुराना विवाद का मामला जांच के सामने आया । जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी । किसी को भी बख्शा नही जायेगा