जरीफनगर: फोटो खिचा कर ग्राम प्रधान दे रहे प्रशासन को धोका । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: आजकल गांव गाँव गली गली में ग्राम प्रधान सफाई अभियान को बडे तेजी से फोटो खिंचा कर अखबारों में खबरें प्रकाशित कराबा कर दिखा रहे हैं जैसे अन्य दिनों भी सफाई करते हों ।
वह मात्र एक दिन सिर्फ एक मिनट के लिए फावडा या झाडू हाथ में ले कर फोटो खिंचाबा कर प्रशासनिक आला अफसरॊं को धोका दे रहे हैं ।
अरे सफाई तो वह भी नहीं करते जो वास्तव में सफाई कर्मी हैं वह भी अपनी जगह तीन चार हजार रुपये का अन्य व्यक्ति लगा कर वो भी कभी कभी सफाई करा देते हैं । बो अधिकारियो की आखो मे धूल झोंक रहे है ।
ऐसे ही एक गाँव की आम रास्ता ने ग्राम प्रधान व सचिव महोदय की पोल खोल रख दी है ।
विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव ढेल मे की है जहा गाँव वालो का आवागमन रोज होता है । बही रास्ता आज ग्रामीणो को मुसीबत बनी हुई है । कीचड से लथपथ रास्ते से ग्रामीणो का निकलना मुश्किल हो रहा है । ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम प्रधान व सचिव महोदय से कई बार शिकायत की है पर आज तक किसी ने गदे कीचड भरे रास्ते से झुटकरा नही दिल बाया बड़े बड़े शब्दो मे सरकारी बिल्डिंग पर लिखवा कर कार्य दर्शा दिया । और ग्रामीणो को समझा दिया । ग्रामीणो का कहना है गांव मे तैनात सफाईकर्मी नही आता । जब भी सफाईकर्मी से बात की तो खुद को वहार होने की बात करता है । और जनता को बेबकूफ बनाता आ रहा है । ग्रामीणो का कहना है कि अगर गाँव का रास्ता जल्द सही नही हुआ तो डीएम साहब से शिकायत करेंगे ।