जरीफनगर: बिल्डिंग बनाने जा रहे राजमिस्त्री के साथ मारपीट कर पाॅच हजार रुपये लूटे । पीडित ने थाने मे दी तहरीर । (सोमवीरसिंह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/जरीफनगर: बुधवार सुबह को बिल्डिंग राज मिस्त्री अपने गांव से पडोस के दूसरे गांव जा रहा था । रास्ते मे पहले से घात लगाए बैठे युवको ने रोककर मारपीट करना शुरू कर दी । और युवक से पाॅच हजार रुपये लूट लिए । पीडित ने किसी तरह थाने पहुंचकर नाम दर्ज तहरीर दी ।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव उस्मानपुर का समरपाल पुत्र भारत सिंह कई वर्षो से बिल्डिंग बनाने का काम करता है । रोज की भांति बुधवार को सुबह आठ बजे अपने घर से थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मझोलरा के छत्रपालसिंह की बिल्डिंग बनाने जा रहा था । समरपाल ने बुधवार को थाने मे नाम दर्ज तहरीर देकर आरोप लगाया कि थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मझोलरा के ही पुष्पेन्द्र व बलवीर पहले से ही रास्ते मे घात लगाए बैठे थे । और मुझे डंडा मार कर रोक लिया । और गाली-गलौज करने लगे । मैने इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दी । और मुझ से पाॅच हजार रुपये लूट लिए । मैने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई
समरपाल ने मझोलरा निवासी पुष्पेन्द्र व बलवीर के नाम दर्ज तहरीर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *