जरीफनगर: बीडीएस डैमो का रिहर्सल किया गया । जिसमे ग्रामीणो ने बढ चढकर हिस्सा लिया । (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: शनिवार रात्रि मे जरीफनगर पुलिस बीडीएस डैमो का रिहर्सल कराया ग्रामीणो को किया जागरूक ।
जिसमे गाँव के लोगो ने बढ चढकर हिस्सा लिया । एसएसपी महोदय के निदर्शो के अनुपालन थाना जरीफनगर एसआई ललित कुमार भाटी ने शनिवार रात्रि को थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव रसूलपुर कलाॅ मे बीडीएस डैमो का रिहर्सल कराया । जिसमे रिहर्सल के अनुसार डंडा लाॅठी वाले लोग अपनी जगह पानी लेकर गाँव वाले अपनी जगह डनलप से लोगो ने रास्ता जाम किया अग्नि जलाकर अंधेरे से उजाला कर रास्ता रोकने का रिहर्सल कराया सशस्त्र धारी लोगो ने मोर्चा संभालने का रिहर्सल किया । एसआई ललित भाटी के द्वारा रिहर्सल को देखकर ग्रामीणो ने एसएसपी महोदय की जमकर प्रशंसा की और जरीफनगर पुलिस की जमकर तारीफ हुई ।
बीडीएस डैमो रिहर्सल मे मौजूद रहे लोग रिटायर्ड दरोगा रोहनसिंह यादव रघुवीर सिह रामऔतर विजेंद्र सिंह उद्यमसिह ओमप्रकाश रिटायर्ड फौजी रिंकू यादव रजनेश जसवीर रामवीर भूरे मंशी भगवानदास रामवीर नत्थू अमरपाल सिंह नरदेव आदि ग्रामीण मौजूद रहे