जरीफनगर: बेखौफ दंवगो ने खडी फसल लोट दी । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव कोठरा नीवरी के नेत्रपाल ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ गाँव के ही दंवग लोगो ने मेरे खेत मे खडी बाजरे की फसल टैक्टर चलाकर जोत डाली । जब मै खेत पर मना करने पहुचा तो दंवगो ने अबैध असलाह लेकर मुझ पर हमला किया । मै जान बचाकर भाग आया। पीड़ित ने तहरीर देकर दंवगो के खिलाफ कार्रवाही के लिए थानाध्यक्ष से गुहार लगाई है ।
पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है ।