जरीफनगर: भाजपा युवा नेता ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिवर मेला का उद्घाटन किया । दबाइया बांटी । (सोमवाीरसिहॅ यादव की रिपोर्ट )

बदायूँ/जरीफनगर: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव कस्बा दहगवाॅ मे मंगलवार को भाजपा युवा नेता नामित गुप्ता ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर मेला का उद्घाटन किया । और रोगियो को स्वास्थ शिविर के माध्यम से दबाइया बांटी ।

विकास खंड दहगवाॅ क्षेत्र के गाँव कस्बा दहगवाॅ मे सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र दहगवाॅ के प्रांगण मे मंगलवार को भाजपा युवा नेता नामित गुप्ता ने  फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर मेला का उद्घाटन किया ।

और डिप्टी सीएमओ डा हरदत्त कुमार डा हरिनिवास यादव ने कैम्प लगाकर रोगियो का चेकअप किया और दबाइया बांटी । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ताराचंदकश्यप डा राजेश अंकुर गुप्ता शेखर प्रताप मोहित सक्सैना नितेश रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.